झारखंड » चतराPosted at: मार्च 26, 2025 चतरा के दर्जी की बदली किस्मत! बिगहा मोहल्ला के मो. शाहिद बने करोड़ों के मालिक
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: लॉटरी हमेशा से ही ऐसी चीज रही है जो पूरी तरह से किस्मत पर निर्भर करती हैं. कई बार लोग अपनी किस्मत आजमाने के लिए लॉटरी का सहारा लेते है तो कई बार किस्मत इतनी चमकती है कि अचानक से किसी की जिंदगी बदल जाती हैं. ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया हैं. जहां चतरा शहर के बिगहा मोहल्ला के मो. शाहिद ने एक अनोखी जीत के साथ अपनी जिंदगी बदल दी हैं.
कैसे बदली किस्मत?
मो. शाहिद पेशे से एक दर्जी है लेकिन अब उनकी किस्मत ने एक नया मोड़ लिया हैं. शाहिद ने ड्रीम-11 पर मात्र 49 रूपए की निवेश से 3 करोड़ रूपए जीतकर शहर में तहलका मचा दिया हैं. उन्होंने गुजरात और पंजाब के बीच खेले गए मैच में ड्रीम-11 पर 49 रूपए लगाकर अपनी किस्मत आजमाई.