झारखंड » चतराPosted at: फरवरी 06, 2025 चतरा में पोस्ते की खेती करने वाले दो लोगों को लावालौंग पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
न्यूज़11 भारत
चतरा/डेस्क: लावालौंग पुलिस ने पोस्ता (अफीम) की खेती करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया हैं. जिसमें पलामू जिले के पिपराटांड़ लोहरसी गांव निवासी संजू पासवान व लावालौंग थाना क्षेत्र के टिकदा गांव निवासी घनपत गंझु शामिल हैं. इस संबंध में थाना प्रभारी रुपेश कुमार ने बताया गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के रिमी पंचायत के टिगदा गांव के वन भूमि पर कुछ लोगों द्वारा पोस्ते की खेती की गई हैं. सूचना के आलोक में छापामारी दल का गठन कर दोनो को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत लावालौंग कांड संख्या 08/25/27A/28/29/30 एनडीपीएस एक्ट और 33 फॉरेस्ट एक्ट का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि आगे भी पोस्ते की खेती करने वाले लोगों की पहचान जारी हैं.