न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: बुधवार को चतरा के हंटरगंज स्थित वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के धोबे गांव में शोक का माहौल छा गया. यहां तीन बच्चियों की डूबने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, तीन बच्चियां पोखर में नहा रही थी. तभी यह दुखद घटना घटी. इस घटना ने पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है, और उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं.
बता दें कि जब ग्रामीणों ने पोखर में एक बच्ची के शव को तैरते हुए देखा तो निकट जाने पर उन्हें दो और शव दिखाई दिये. बताया जा रहा है कि तीनों बच्चियां वहां नहाने गई थीं, इस दौरान उनकी डूबने से मौत हो गई. पोखर के किनारे तीनों के कपड़े भी मिले हैं.
जिसके बाद, घटना की जानकारी पाकर थाना प्रभारी प्रभात कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने पूरी घटना की जानकारी ली. तीनों मृतक बच्चियों में धोबे तुरी टोला के सरजू गंजू की 10 वर्षीय बेटी विशाखा कुमारी, प्रमोद गंझू की 8 वर्षीय बेटी कीर्ति कुमारी और मंगर गंझु की 10 वर्षीय पुत्री अंशु कुमारी शामिल हैं.