न्यूज़11 भारत
सिमरिया/डेस्क: प्रखंड के सभागार कक्ष में शुक्रवार को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद कि अध्यक्षता में पीवीटीजी को लेकर साप्ताहिक समीक्षा बैठक की गई. बैठक में पीवीटीजी मनरेगा, पीएम आवास, अबुआ आवास और मंईयां सम्मान योजना का भौतिक जांच प्रगति पर विस्तृत चर्चा किया गया. उपस्थित कर्मियों एवं पदाधिकारीयो से विभाग वार समीक्षा की गई. सभी पंचायत स्तरीय कर्मियों को दिए गए समय के अनुसार प्रगति लाने का निर्देशित किया गया. बैठक में पीवीटीजी परिवारों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाने को लेकर अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई. वहीं उपायुक्त चतरा के द्वारा 26 जनवरी 2025 के पूर्व पीवीटीजी से संबंधित सभी आवश्यक प्रगति प्राप्त करने का निर्देश प्राप्त है. इसे लेकर आधारभूत दस्तावेजों के निर्माण एवं आवश्यक कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने हेतु सर्वेक्षण माह दिसंबर में पूर्ण कर लिया गया है एवं विशेष शिविरों के माध्यम से उन्हें अधिकतम लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है परंतु कुछ विभागों से अपेक्षित सहयोग प्राप्त नहीं हो पाया है. जिसे लेकर सभी पंचायत स्तरीय कर्मियों को अपने विभाग से सबंधित आवश्यक प्रगति लाने का निर्देश दिया गया है.
मनरेगा आवास योजना अंतर्गत वर्षों से लंबित योजनाओं को पूर्ण करने, एरिया ऑफिसर ऐप मे निरीक्षण शत-प्रतिशत पूर्ण करने, मनरेगा एबीवीपी शत प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है. कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने वाले रोजगार सेवकों का मानदेय कटौती का निर्देश दिया गया. साथ हीं 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत प्राप्त राशि को नियमानुसार व्यय करने को कहा गया. सभी मुखिया को पंचायत सचिवालय में साफ सफाई एवं कार्यालय को दुरुस्त रखने को कहा गया. यदि निरीक्षण में किसी कार्यालय में अव्यवस्था पाई जाती है तो संबंधितों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर सभी मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक का निजि संचिका तैयार की जाएगी जिस पंचायत का कार्य प्रणाली अच्छा नहीं रहेगा वैसे कर्मी एवं मुखिया के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर उपायुक्त को अनुशंसा भेजी जाएगी. साथ हीं प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अबुआ आवास योजना की लंबित आवसो को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में सभी मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, कनिय अभियंता,प्रखंड स्तरीय विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे.