झारखंडPosted at: जनवरी 17, 2025 प्रमुख ने डीडीसी को सौंपा ज्ञापन, भ्रष्टाचार के आरोपी बीपीओ राजेश पासवान को कार्य मुक्त करने का किया मांग
बीपीओ पर रिश्वत लेने और मनरेगा विभाग से 5 लाख रुपए गबन का है आरोप
न्यूज़11 भारत
सिमरिया/डेस्क: सिमरिया थाना में कांड संख्या 164/24 के तहत रिश्वत लेने को लेकर बीपीओ राजेश पासवान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. यह प्राथमिकी पूर्व बीडीओ विनय कुमार ने कराई थी. जहां बीपीओ राजे पासवान ने न्यालय से बेल मिलते हीं प्रखंड कार्यालय में ज्वाइन करने को लेकर लगा रहे है कई बड़ी पैरवी.
मामले को लेकर प्रमुख रोहन साव ने उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा को आवेदन देकर भ्रष्टाचार के आरोपी बीपीओ राजेश पासवान को सिमरिया प्रखंड कार्यालय में ज्वाइन नहीं करने से संबंधित लिखित आवेदन देकर करवाई की मांग किया है. आवेदन में उन्होंने कहा है कि बीपीओ राजेश पासवान लोगों से काफी रिश्वत लेते हैं रिश्वत के बिना कोई काम नहीं करते है. भ्रष्टाचार के आरोप में पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी सिमरिया विनय कुमार रिश्वत लेने के मामले में सिमरिया थाना में कांड संख्या 164/24 दर्ज कराया था.
बीपीओ द्वारा मनरेगा विभाग से लगभग 5 लाख रुपए गबन करने का भी आरोप लगाया गया है. उन्होंने कहा है कि मनरेगा से समान क्रय करने के नाम पर पैसे की निकासी की गई थी लेकिन आज तक सामान क्रय नहीं करने का बात कहा है. मालूम हो कि प्रमुख द्वारा पूर्व में भी उपायुक्त तथा उपविकास आयुक्त और अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया को आवेदन देकर जांच की मांग किया गया था. जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा जांच भी की गई थी. उन्होंने यह भी लिखा है कि यदि बीपीओ राजेश पासवान ज्वाइन करता है तो किसी भी दृष्टि कौन से उचित नहीं होगा.वहीं बीपीओ के आतंक से समस्त सिमरिया के लोग परेशान है. साथ हीं रिश्वत की मांग को लेकर इनका ऑडियो भी वायरल हो चुका है.