न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राज्य सरकार आज राज्यकर्मियों और उनके परिजनों को बड़ी सौगात देने जा रही हैं. आज, शुक्रवार (28 फरवरी) को सूबे में राज्य स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत होने जा रहा हैं. झारखंड विधानसभा के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ होगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस योजना का शुभारंभ करेंगे.
इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए प्रत्येक विभाग से पांच-पांच पदाधिकारी को बुलाया गया है. इस योजना के तहत लाभुक परिवारों को 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा का लाभ और गंभीर बीमारियों के लिए बीमा राशि बढ़कर मिलेगी. इसके अलावा पेंशनरों, विधानसभा के सदस्यों, पूर्व सदस्यों, विश्वविद्यालय शिक्षकों एवं कर्मियों आदि का पांच लाख रुपये तक का बीमा होगा.