न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज, 28 फरवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य के सरकारी शिक्षकों को डिजिटल सौगात दिया. रांची के धुर्वा स्थित प्रोजेक्ट भवन में सरकारी शिक्षकों को टैब का वितरण. इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा शिक्षा व्यवस्था को ऑनलाइन जोड़ने के लिए इस दिशा में काम किया जा रहा है. टैब वितरित किए जाने के बाद उपस्थिति से लेकर सभी रिपोर्टिंग कार्य डिजिटल माध्यम से होंगे. जिससे राज्य के सरकारी स्कूलों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ा जा सके.
इस पहल से सरकारी शिक्षकों को डिजिटल लर्निंग की मिलेगी सुविधा
बता दें कि झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (JEPC) द्वारा जारी सूची में केवल उन्हीं शिक्षकों को शामिल किया गया है जो ‘ई-विद्यावाहिनी’ के तहत बायोमेट्रिक अटेंडेंस अपडेट करते हैं. शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन के अनुसार, टैबलेट के रखरखाव के लिए ‘SIBIN Learning Cart Pvt. Ltd.’ के साथ एक एमओयू (MoU) किया गया है, जो एक साल तक इसकी देखभाल करेगी. इसके साथ ही सरकार की इस पहल से झारखंड के सरकारी शिक्षकों को डिजिटल लर्निंग और ऑनलाइन रिपोर्टिंग में अधिक सुविधा मिलेगी.
जानें, किन जिले में कितने शिक्षकों को मिलेगा टैब?
यह सुविधा कक्षा एक से पांच तक के सिर्फ उन्हीं स्कूलों के शिक्षकों को मिलेगी. जहां 30 से ज्यादा विद्यार्थी पढ़ रहे हैं. इसके तहत 28945 स्कूलों का चयन किया गया है. वहीं, राज्य सरकार द्वारा जारी सूची के अनुसार, शिक्षकों को टैबलेट वितरण की प्रक्रिया जिलेवार निर्धारित की गई है. रांची को छोड़कर अन्य जिलों के 6-6 प्रिंसिपल इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं पश्चिमी सिंहभूम के 1772 शिक्षक शामिल होंगे. पूर्वी सिंहभूम में 1,191 शिक्षक, सरायकेला-खरसावां में 1,039 शिक्षक, पाकुड़ में 905 शिक्षक, पलामू में 2,323 शिक्षक, रामगढ़ में 485 शिक्षक, साहिबगंज में 1,039 शिक्षक, रांची में 1,456 शिक्षक, सिमडेगा में 468 शिक्षक, धनबाद में 1,371 शिक्षक, बोकारो में 1,190 शिक्षक, चतरा में 1,354 शिक्षक, देवघर में 1,712 शिक्षक, दुमका में 1,797 शिक्षक, गिरिडीह में 2,776 शिक्षक, गोड्डा में 1,303 शिक्षक ,गुमला: 897 शिक्षक, हजारीबाग में 1,201 शिक्षक, जामताड़ा में 850 शिक्षक, खूंटी में 491 शिक्षक, कोडरमा में 603 शिक्षक, लातेहार में 917 शिक्षक, लोहरदगा में 417 शिक्षक शामिल होंगें.