न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः झारखंड सरकार द्वारा आज (31 जुलाई) से मइयां सम्मान योजना शुरू करने जा रहे है. इस योजना के तहत सरकार राज्य की महिलाओं को हर महीने सहायता राशि प्रदान करेगी. झारखंड राज्य की महिलाओं को मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना के अंतर्गत हर महीने 1000 रूपए का सहायता राशि प्राप्त होगी. जो सीधे लाभार्थी महिला के बैंक खाते में भेजी जाएगी. बता दें कि हाल ही में झारखंड कैबिनेट की बैठक में राज्य की महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए एक नई योजना पर मुहर लगाई गई हैं. जिसका नाम मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना (MMSY) है.
यह योजना झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सरकार का महिला आत्म सम्मान को बढ़ावा देने के लिए कारगर कदम है. इससे महिलाएं आत्मनिर्भर और सशक्त होगी. झारखंड सरकार द्वारा इस योजना के तहत 45 लाख महिलाओं को लाभान्वित किया जाएगा.
आपको बता दें कि झारखंड राज्य की महिलाएं मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना में 3 अगस्त से आवेदन फॉर्म भर सकती है. और जिसका अंतिम तिथि 10 अगस्त है. इसके बाद आवेदन के जांच प्रक्रिया चलेगी और फिर महिलाओं को लाभ मिलेगा. वहीं, झारखंड सरकार द्वारा महिलाओं को इस योजना के लाभ से जोड़ने के लिए 1 अगस्त 2024 से सरकार की ओर से कैंप का आयोजन किया जाएगा. इस योजना में आवेदन करने के लिए विशेष शिविरों के माध्यम से महिलाओं से आवेदन लिए जाएंगे.
मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना के पात्रता
मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए केवल झारखंड राज्य की मूल निवासी महिलाएं पात्र है. ऐसी महिला जिसका उम्र 21 से 50 वर्ष के बीच है. वही केवल इस योजना में आवेदन कर सकती है. अगर महिला गरीब रेखा के अंतर्गत जीवन यापन कर रही है तो वह इस योजना का लाभ ले सकती है. अगर महिला के परिवार का वार्षिक आय 1 लाख रुपए से कम है तो वह आवेदन कर सकती है. इसके अलावा अगर महिला के परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी मे कार्यरत है या आयकर दाता का हिस्सा है तो ही वह महिला आवेदन कर लाभ नही ले सकती है.
ऐसे करें आवेदन
मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल पोर्टल में जाना है. पोर्टल में जाने के बाद सबसे पहले आपको इस योजना के आवेदन पत्र को PDF के रूप में डाउनलोड कर लेना है. फॉर्म को पीएफ के रूप में डाउनलोड करने के बाद इसका प्रिंट आउट निकालना है. उस फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना है और आवश्यक दस्तावेजों की पर्ची को फॉर्म के साथ संग्रह करना है. इसके बाद आपको नजदीकी शिविर में जाकर इस योजना के आवेदन फार्म को जमा कर देना है. आवेदन फार्म को जमा करने के साथ ही आपके आवेदन को ऑनलाइन किया जाएगा. साथ ही आपको आवेदन की रसीद भी प्राप्त होगी जिसे अपने पास सुरक्षित रखना है. इस रसीद की मदद से आप बाद में अपना स्टेटस चेक कर सकती हैं.
मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना के लिए दस्तावेज
आधार कार्ड, पहचान पत्र, राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, बैंक खाता पासबुक, आयु प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो.