न्यूज़11 भारत
रांची डेस्क: राजधानी रांची में लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर तैयारी नजर आने लगी है. रांची नगर निगम क्षेत्र के तालाब, नदी व जलाशयों को महापर्व से पूर्व साफ कराने की कवायद शुरू कर दी है. निगम की ओर से वार्डवार उपलब्ध श्रम शक्ति व संसाधन के साथ तालाब व आसपास से कचरा हटाने समेत अन्य बुनियादी सुविधा बहाल करने के काम में तेजी किया जा रहा है.
इसी क्रम में निगम के सहायक प्रशासको में से छह को जोनवार तालाब की सफाई, संसाधन उपलब्ध कराने समेत अन्य बुनियादी व्यवस्था पर नजर रखने की जिम्मेवारी सौंपी गई है. निगम प्रशासन की ओर से काम की देखरेख के लिए आठ सिटी मैनेजर एवं कई सहायक व कनीय अभियंता को लगाया गया है, ताकि सफाईकर्मियों के स्तर से जो काम हो रहा है, वह तेजी से हो रहा है रांची के बड़ा तालाब की बात करे तो साफ -सफाई बहुत तेजी से हो रहा है. नगर निगम के सफाई कर्मी बहुत तेजी से काम कर रहे है.