न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: नीलांबर पितांबरपुर प्रखंड के लेस्लीगंज बाजार में पुराने प्रखंड कार्यालय मैदान में पांकी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी कुशवाहा डॉ शशी भूषण मेहता के पक्ष में एक जनसभा आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि असम के मुख्यमंत्री एवं झारखंड के सह चुनाव प्रभारी हेमंता बिस्वा सरमा एवं भाजपा कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय शामिल हुए.जनसभा को संबोधित करते हुए हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि आज जिस प्रकार राज्य की हेमंत सोरेन की सरकार हर मामले में निकम्मी साबित हुई है. यह सरकार विकास में बाधक बना हुआ है जो पिछले 5 साल में कोई भी योजना चाहे वह युवाओं को 5 लाख नौकरी देने का हो या सीजीएल परीक्षा दौरान इंटरनेट बंद करके नेपाल जा कर क्वेश्चन पेपर बेचा जाता है. हेमंत सरकार ने वादा किया था कि जब राज्य में उनकी सरकार बनेगी तो शादी में सोने का सिक्का के साथ 51000 रुपया दिया जाएगा.जो बात सिर्फ जुमला साबित हुआ. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन सिर्फ एक दूसरे की सराहना में लगे रहते हैं. इनको राज्य के विकास से कोई लेना-देना नहीं है. असम की विकास मॉडल की चर्चा करते हुए कहा कि प्रत्येक महिला को सम्मान के रूप में 1250 रुपया दिया जाता है. राज्य सरकार के पास जब साढ़े चार वर्ष बीत गया तो इन्हें मैया सम्मान योजना की याद आई.जिस घर में युवा बेरोजगार रहेगा तो उसके घर में 1000 रुपए से क्या घर का खर्चा चलेगा।1000 का लॉलीपॉप दे कर सिर्फ चुनाव के दौरान इन्हें वोट चाहिए जो ऐसा नहीं चलेगा. घुसपैठ के मामले में संथाल परगना का हाल उन्होंने सभी को बताया और समझाया कि जहां 1951 में संथाल परगना में 23 लाख 22 हजार जनसंख्या में में हिंदू जनसंख्या 21 लाख थी यानी कि हिंदू 90% और मुस्लिम 9%थी.आज के समय में घुसपैठियों के कारण मुस्लिम 37% हो गए है जो चिंता जनक है.हेमंत बाबू को इसकी चिंता नहीं है क्योंकि उन्हें घुसपैठियों में सिर्फ वोट बैंक नजर आता है. आगे उन्होंने लोगों से वादा किया कि जब झारखंड में भाजपा की सरकार आएगी तब कानूनी तरीके से जितने भी रोहिंग्या घुसपैठी हैं उन्हें मार भगाएंगे और संथाल परगना में शांति स्थापित किया जाएगा.साथ ही युवाओं को 2 लाख 87 हजार सरकारी नौकरी दिया जाएगा. महिलाओं को गोगो दीदी योजना के तहत प्रत्येक माह की 11 तारीख को 2100 रुपया दिया जाएगा. मौके पर कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय ने कहा कि राज्य में विकास की गति को बढ़ाने के लिए भाजपा की सरकार आना जरूरी है एवं विकास विरोधी हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अमित तिवारी ने किया और भाजपा प्रत्याशी शशि भूषण मेहता के पक्ष में मतदान करने की अपील की. संचालन जिला महामंत्री विजय ठाकुर ने किया. मौके पर प्रमंडलीय प्रभारी विकाश प्रीतम,सुनील पासवान,श्वेतांक गर्ग,प्रकाश मेहता,लाला प्रसाद यादव,संजय सिंह वर्मा,बच्चन ठाकुर,सुनील पासवान,रवींद्र तिवारी,लवली गुप्ता,अरविंद गुप्ता,रामदास साहू,दीपक पांडेय,ओमप्रकाश दुबे,अजय गुप्ता,मंजुलता दुबे,शुभम प्रसाद,शंकर प्रसाद सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे.
यह भी पढ़े: मोटापे से छुटकारा पाने के लिए करें ये 3 काम, घट जाएगी आपकी सारी चर्बी