न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन आज हजारीबाग आएंगे. हजारीबाग के विनोबा भावे विश्वविद्यालय के मैदान में अबूआ आवास योजना के तहत स्वीकृत पत्र वितरण समारोह कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. मुख्य अतिथि के तौर पर झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम और श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता उनके साथ मौजूद रहेंगे.
सीएम आवास योजना के अंतर्गत हजारों की संख्या में स्वीकृति पत्र हजारीबाग क्षेत्र के लोगों को बांटेंगे. कार्यक्रम की शुरुआत 12:30 होगी, जो की 2:40 तक चलेगी. इसके बाद झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन हजारीबाग से हेलीकॉप्टर के माध्यम से तीन दिवसीय इटखोरी महोत्सव में भाग लेने के लिए प्रस्थान करेंगे.
ये भी पढ़ें- चतरा में इटखोरी महोत्सव का उद्घाटन करेंगे CM चंपाई सोरेन
हजारीबाग जिला प्रशासन के द्वारा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजामत रखे गए है. वहीं लाभुकों को लाने व ले जाने का भी कार्य जिला प्रशासन कर रही है. आपको बता दें कि कुल 28,295 लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र वितरण किया जाएगा, जिसमें यह सभी लाभुक उत्तरी छोटा नागपुर प्रमंडल के चतरा, हजारीबाग, कोडरमा और रामगढ़ के हैं.