न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची सहित पूरा देश नए साल का जश्न मना रहा है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी राज्यवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं. लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने आग लगा दी है.
दरअसल स्थानीय गायक द्वारा गाए गए एक गाने में एक ऐसे शख्स डांस करते नजर आ रहे हैं जो हू-बहू हेमंत सोरेन के जैसे लग रहे हैं. गाने की बोल भी काफी ट्रेडिंग है जिसमें यह पूछा जा रहा है कि आखिर किस कलर की साड़ी पहनी हो. हेमंत सोरेन की हमशक्ल इस गाने में झूम रहे हैं और उनके साथ-साथ तमाम लोग भी नाचते गाते नजर आ रहे हैं.
दरअसल हेमंत सोरेन जब जेल से बाहर आए थे तो उनकी लंबी दाढ़ी और लंबे बाल चर्चा का विषय था. यहां तक की कई लोग इस लुक को अपना रहे थे. वहीं चुनाव के दौरान हेमंत सोरेन के हमशक्ल के तौर पर मुन्ना लोहारा को भी खूब पहचान मिली थी. लेकिन इस बार जो व्यक्ति वायरल हो रहे हैं वह कोई नया शख्स हैं. बहरहाल हेमंत सोरेन के लुक में डांस कर रहे व्यक्ति का यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.