झारखंडPosted at: जनवरी 03, 2025 शव के बदले 40 हज़ार की मांग पर स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी ने तुरंत लिया एक्शन, मेदांता अस्पताल को देना पड़ा शव
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मेंदाता अस्पताल मृतक 32 वर्षीय पिंटू कुमार का शव बिना बिल चुकाए नहीं दे रही थी. आपको बता दे कि स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने सभी अस्पतालों को बिना पैसे लिए शव देना अनिवार्य कर दिया है. इसके बावजूद भी मेंदाता अस्पताल शव नहीं दे रही थी. अस्पताल ने शव देने के बदले 40485 रुपए का बिल चुकाने को कहा था. इस बारे में जब स्वास्थ मंत्री को जानकारी हुई तब उन्होंने बिना देरी किए अस्पताल से कॉन्टेक्ट किया और शव को छुड़वाया.