झारखंडPosted at: अप्रैल 08, 2025 Breaking News: धनबाद ,बोकारो,हजारीबाग,चतरा में कोयला की चोरी,बिहार में खपाया जा रहा चोरी का कोयला
न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: कोयला तस्कर और चोर को लेकर बड़ी खबर सामने आई हैं. कोयला के चोर एक बार फिर से सक्रिय हुए हैं. धनबाद, बोकारो, हजारीबाग, चतरा में कोयला की चोरी की जा रही हैं. इन इलाकों में आये दिन कोयला की चोरी हो रही हैं. बिहार में चोरी का कोयला खपाया जा रहा हैं. कई अधिकारी और साफपोश के लोगों के नाम भी शामिल हैं.