झारखंडPosted at: अप्रैल 16, 2025
IAS पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा को कोर्ट से मिला पुलिस पेपर, आरोप गठन के बिंदु पर 5 मई को होगी सुनवाई
खूंटी मनरेगा घोटाला मामले में पूजा सिंघल, पति अभिषेक झा और CA सुमन कुमार सिंह ने PMLA की विशेष कोर्ट में लगाई हाजरी

न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: IAS पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा को कोर्ट से मिला पुलिस पेपर. आरोप गठन के बिंदु पर 5 मई को होगी सुनवाई.
18 करोड़ से जुड़ा खूंटी मनरेगा घोटाला मामले में IAS पूजा सिंघल , पति अभिषेक झा और CA सुमन कुमार सिंह ने पीएमएलए की विशेष कोर्ट में हाजरी लगाई हैं. कोर्ट की निर्धारित तिथि में शसरीर उपस्थित होने के शर्त पर कोर्ट ने जमानत की सुविधा दी हैं. कोर्ट के उस शर्त पर पूजा सिंघल और अभिषेक झा और सुमन कुमार सिंह शसरीर कोर्ट में उपस्थित हुए.
बता दें कि 28 माह जेल में रहने के बाद पूजा सिंघल को जमानत मिली थी. खूंटी मनरेगा घोटाला मामले में ईडी की कार्रवाई 6 और 7 मई 2022 को रांची में हुई थी. IAS पूजा सिंघल उनके पति अभिषेक झा और CA सुमन कुमार सिंह के कई ठिकाने पर ईडी ने छापेमारी की थी. उस छापेमारी में सुमन कुमार सिंह के ठिकाने से 19 करोड़ 31लाख कैश मिले थे. मामले में पूजा सिंघल समेत 7 आरोपी हैं.
बताते चले कि इस मामले में पहले ACB ने कार्रवाई की थी. ACB ने 16 केश दर्ज किया था. बाद में ईडी ने टेकओवर कर 2022 में कार्रवाई की थी.