प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: नगवां टोल प्लाजा के पास बाइक और स्कूटी के बीच हुई सीधी टक्कर में बरियठ के धनिया व्यापारी दीपक प्रसाद मेहता 49 वर्ष की मौत हो गई. घटना के बाबत प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया है कि दीपक अपनी बाइक नंबर जेएच 03 सी 4227 से हजारीबाग से बरियठ इचाक मोड़ लौट रहे थे. इसी बीच विपरीत दिशा आ रहे तेज रफ्तार स्कूटी संख्या जेएच 02 बीक्यूं 7104 से सीधी टक्कर हो गई. जिसमें दीपक को गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना के तुरंत बाद घायल दीपक और बाइक चालक को नेशनल हाईवे के एंबुलेंस से सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां गंभीर स्थिति देखते हुए दीपक को आरोग्यम भेजा गया. आरोग्यम में जांच के दौरान डॉक्टर ने दीपक प्रसाद मेहता को मृत घोषित कर दिया जबकि बाइक सवार दूसरे घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा हैं. दीपक के मौत की खबर आते ही बरियठ में शोक की लहर दौड़ गई. वहीं किसानों में भी हाहाकार मच गया. दीपक धनिया समेत अन्य हरि साथ सब्जियों के जाने-माने व्यापारी थे. उनके दो बेटे और एक बेटी हैं. सभी की शादी हो चुकी हैं. बिना पोस्टमार्टम के शव को वापस घर लाया जा चुका हैं. दीपक के मौत की खबर सुनते ही पत्नी पुत्री और पुत्र समेत पुत्र वधू का रो-रो कर बुरा हाल हैं.