झारखंड » पाकुड़Posted at: नवम्बर 22, 2024 डी ए वी विद्यालय में सांप्रदायिक सौहाद्र सप्ताह उत्सव का हुआ आयोजन
न्यूज़11 भारत
पाकुड़/डेस्क: पाकुड़ 19 नवंबर से 25 नवंबर तक चलने वाले सांप्रदायिक सद्भाव सप्ताह के तहत शहर के जिला मुख्यालय स्थित डी ए वी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शुक्रवार को विद्यालय के प्रार्थना सभा में सांप्रदायिक सद्भाव उत्सव मनाया गया. इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान सभी धर्मों के प्रति सम्मान की भावना विकसित करने के लिए प्रेरित किया गया. जिससे आपसी भाईचारे को कायम रखने में मदद मिल सके. बच्चों ने अपने प्रदर्शन में प्रस्तुत किया कि कोई भी धर्म न तो छोटा होता है न बड़ा. सभी धर्म एक समान होते हैं. इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत की गई. सद्भाव सप्ताह की शुरुआत में बच्चों को स्वैच्छिक दान और गतिविधियों के बारे में बताया गया. इस विशेष अवसर पर विद्यालय प्राचार्य डॉ विश्वदीप चक्रवर्ती ने बताया कि बच्चों के बीच सांप्रदायिक सद्भाव एवं राष्ट्रीय एकता की भावना को प्रसार करने के लिए यह सप्ताह मनाया जा रहा हैं. इसका उपयोग सांप्रदायिक, जातीय, संजाती विषयक अथवा हिंसा से प्रभावित निराश्रित बच्चों के लिए वित्तीय सहायता एकत्रित करने के लिए किया गया हैं. उन्होंने आगे बताया है कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय के अधीन स्थापित राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान पूरे देश में सांप्रदायिक सद्भाव की भावना को मजबूत करने के लिए आयोजित किया जाता हैं. आगामी 25 नवंबर को विद्यालय में झंडा दिवस के रूप में मनाया जाएगा.