न्यूज 11 भारत
पाकुड़/डेस्क: पाकुड़ जिले में चौकीदारों की सीधी नियुक्ति को लेकर आज, 15 सितंबर 2024 को लिखित परीक्षा होनी है. इसके लिए कुल 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा को कदाचार मुक्त वातावरण एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है. इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है.
जिले में चौकीदार पद पर सीधी नियुक्ति को लेकर 5320 अभ्यर्थी हैं. इसके लिए कुल 15 परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जिसमें केकेएम कॉलेज, पाकुड़, पाकुड़ पॉलिटेक्निक कॉलेज,डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस, पाकुड़, हरिणडांगा उच्च विद्यालय, पाकुड़, रानी ज्योतिर्मय बालिका उच्च विद्यालय, पाकुड़, आदर्श बिल्टू मध्य विद्यालय, पाकुड़, मध्य विद्यालय, धनुषपूजा, डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस बालिका, पाकुड़, मध्य विद्यालय हरिणडांगा, पाकुड़ पश्चिमी, जिदातो बालिका उच्च विद्यालय, पाकुड़, डीएवी पब्लिक स्कूल, पाकुड़, दिल्ली पब्लिक स्कूल, पाकुड़, संत जोसेफ स्कूल, पाकुड़, एलाईट पब्लिक स्कूल, पाकुड़ एवं संत डॉन बॉस्को स्कूल, पाकुड़ शामिल हैं.
बता दें कि शनिवार को समाहरणालय स्थित सभागार में डीसी मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने सभी संबंधित परीक्षा केंद्राधीक्षकों एवं दंडाधिकारी के साथ बैठक कर परीक्षा को लेकर जरूरी तैयारियों की समीक्षा की थी. जिसमें उन्होनें बताया कि परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो इसको लेकर सभी जरूरी व्यवस्था ससमय सुनिश्चित करना है. परीक्षा कक्ष में वर्जित सामग्रियों को ले जाना निषेध रहेगा. सभी केंद्रों पर पुलिस बल तैनात रहेंगे. उन्होंने कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा कर जरूरी दिशा-निर्देश दिया.