न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भाजपा नेता कमलेश राम ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी व सोनिया गांधी के खिलाफ अरगोड़ा थाना में शिकायत दर्ज कराई है. कमलेश राम ने पीएम मोदी को गाली देने को लेकर कांग्रेसी नेताओं पर मुकदमा दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई करने की मांग की है.
क्या लिखा है शिकायत में
अपने शिकायत पत्र में कमलेश राम ने लिखा कि राहुल गांधी एवं सोनिया गांधी तथा कांग्रेस के नेतागण एवं कांग्रेस पार्टी के सहयोगी, पार्टीयों के नेतागण / कार्यकर्ता के द्वारा माननीय प्रधानमंत्री को मोदी तेरी कब्र खुदेगी, नीच, कमीना, मौत का सौदागर, जहरीला सांप, बिच्छू, चूहा, रावण, भष्मासुर, नालायक, कुत्ते की मौत मरेगा, मोदी को जमीन में गाड देंगे, राक्षस, दुष्ट, कातिल, हिन्दू जिन्ना, जनरल डायर, मोतियाबिंद का मरीज, जेबकतरा, गंदी नाली, काला अंग्रेज, कायर, औरंगजेब का आधुनिक अवतार, दुर्योधन, हिन्दू आतंकवादी, गधा, नामर्द, चौकीदार चोर है, तुगलक, मोदी की बोटी-बोटी काट देंगे, साला मोदी, नमक हराम, गंवार, निकम्मा इत्यादि गाली देकर ना सिर्फ माननीय प्रधानमंत्री जी के मान सम्मान को ठेस पहुंचाते है बल्कि देश के करोड़ों वैसे नागरिक जो प्रधानमंत्री जी को मानते हैं, फॉलो करते हैं, उनका भी मान सम्मान को ठेस पहुंचता है.
कमलेश राम ने आगे लिखा कि भारतीय न्याय सहिंता में बिना किसी साक्ष्य के सार्वजनिक रूप से किसी व्यक्ति को गाली देना, अपमान करना, लज्जित करना, धमकी देना जुर्म है. अतः निवेदन है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी , सोनिया गांधी, कांग्रेस के अन्य नेतागण व कांग्रेस समर्थित पार्टियों के नेतागण / कार्यकर्ताओं के खिलाफ तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने की कृपा करें.