न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः मई का महीना खत्म होने को है. ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम है, तो उसे अगले सप्ताह तक निपटा लें. बता दें कि जून माह में कई दिन बैंकों की छुट्टियां रहेंगी. जिसकी वजह से आपके काम अटक सकते हैं. आइए जानते हैं जून के महीने में कितने दिन बैंक हॉलिडे रहेगा ताकि आपको किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
बता दें कि हर महीने रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार को बैंकों का अवकाश रहता है. जून के महीने में रविवार और शनिवार को लेकर बैकों में 10 दिन छुट्टी रहेगा. वहीं 15 जून को राजा संक्रांति के मौके पर आइजोल और भुवनेश्वर में बैंक बंद रहेंगे. 17 जून को ईद-उल-अजहा के मौके पर देशभर के बैकों में कामकाज नहीं होगा. 18 जून को जम्मू और श्रीनगर में बैंकों में हॉलिडे रहेगा. हालांकि इस दौरान आप ऑनलाइन बैंकिंग और एटीएम के जरिए अपना काम निपटा सकते हैं. छुट्टियों के बावजूद ऑनलाइन सुविधाओं में कोई असर नहीं पड़ेगा.
देखिए किस-किस दिन बंद रहेंगे बैंक
- 2 जून- रविवार के वजह से बैंक बंद रहेगा
- 8 जून- दूसरे शनिवार के वजह से बैंक बंद रहेगा
- 9 जून- रविवार के वजह से बैंक बंद रहेगा
- 15 जून- राजा संक्राति के वजह से आइजोल और भुवनेश्वर में बैंक बंद रहेगा
- 16 जून- रविवार देशभर वजह से बैंक बंद रहेगा
- 17 जून- ईद-उल-अजहा (बकरीद) के वजह से बैंक बंद रहेगा
- 18 जून- जम्मू और श्रीनगर में बकरीद के वजह से बैंक बंद रहेगा
- 22 जून- चौथे शनिवार के वजह से बैंक बंद रहेगा
- 23 जून- रविवार को देशभर में बैंक बंद रहेगा
- 30 जून- रविवार के वजह से बैंक बंद रहेगा