न्यूज़11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: बहरागोड़ा प्रखंड के बाकदह गांव निवासी उत्कल एसोशीएन प्रतिनियोजित उक्रमित प्लस टू विद्यालय केशरदा के शिक्षक अजित कुमार राउत की अचानक बीते शुक्रवार को तबीयत बिगड़ने से सीएचसी बहरागोड़ा लाकर भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित किया. शनिवार को उत्क्रमित प्लस टू विद्यालय केशरदा में ओड़िआ शिक्षक अजित कुमार राउत की शोक सभा आयोजित किया गया.उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए दो मिनट का मौन रखा गया.इस शोक सभा कार्यक्रम में स्कूल का शिक्षक और छात्र छात्राएं ने शामिल हुए.जबकि स्कूल के प्रधानाध्यापक दीपक कुमार मंडल ने बताया कि स्वर्गीय शिक्षक अच्छे स्वभाव और हस मुख थे .स्कूल की बिकास के लिए अग्रणी भूमिका निभाई थे,उनकी मौत पर पूरे परिवार शोक डूबा है.इस मौके पर शिक्षक शिक्षिकाओं में से धर्म चांद बांसुरी, टुंपा महापात्र,पिंकी कुमार माइति,नीलमणि हंसदा,शिबू नाथ भुइया,रबिंद्र नाथ बेरा,सजल कुमार मंडल, प्रणब उपाध्याय, सुनंदा बारिक,कल्पना नायक आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़े: एनएच पर गड्ढे के कारण कार असंतुलित,खड़ी ट्रक को मारी टक्कर, बाल बाल बचा चालक