झारखंड » रामगढ़Posted at: जनवरी 10, 2025 शनिवार को होगा कांग्रेस परिवार सम्मेलन सह वनभोज कार्यक्रम, प्रदेश अध्यक्ष एवं कांग्रेस कोटे के चारों मंत्रियों को आमंत्रण
सुमित कुमार पाठक
पतरातू/डेस्क: 11 जनवरी 2025 को पतरातु डैम परिसर स्थित कटुवाकोचा में कांग्रेस पार्टी के तत्वाधान में कांग्रेस परिवार सम्मेलन सह वनभोज का कार्यक्रम आयोजन किया गया है. जिसमें बतौर अतिथियों के रूप में झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस कोटे के चारों मंत्रियों, पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, पूर्व विधायक अंबा प्रसाद एवं रामगढ़ जिला अध्यक्ष को आमंत्रित किया गया है. उम्मीद है कि सभी का आगमन समय 12:00 बजे होना है कांग्रेस पार्टी के सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी गण कार्यकर्ता गण एवं बूथ एजेंट सहित सभी कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया जाता है. सभी से आग्रह होगा कि दोपहर 11:00 तक कार्यक्रम स्थल में पहुंचने का कष्ट करें और इस कांग्रेस परिवार सम्मेलन सह वनभोज कार्यक्रम को सफल बनाने का कार्य करें.