झारखंडPosted at: अप्रैल 11, 2025 बाबा साहब की जयंती पर मानव श्रृंखला बनाएगी कांग्रेस, प्रदेश प्रभारी के राजू समेत कई बड़े नेता रहेंगे मौजूद
न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड कांग्रेस की बैठक समाप्त हो गई है. 14 अप्रैल को बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की जयंती पर पार्टी मानव श्रृंखला बनाएगी. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के राजू, सह प्रभारी श्रीबेला प्रसाद मौजूद रहेंगे. डोरंडा स्थित बाबा साहब की प्रतिमा से विवेकानंद चौक, देवेंद्र मांझी चौक से राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा तक कांग्रेस मानव श्रृंखला बनाएगी. संविधान की प्रति लेकर पार्टी संविधान बचाने का संदेश देगी. बैठक के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि सभी नेताओं को कार्यक्रम के लिए जिम्मेदारी दी गई है. बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता-कार्यकर्ता कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.