NEWS11 स्पेशलPosted at: अक्तूबर 23, 2021 हटिया स्टेशन में हुआ कोरोना ब्लास्ट
एक साथ 55 लोगों का संक्रमित मिलना खतरे की घंटी

रांची: हटिया स्टेशन में फिर से कोरोना का ब्लास्ट हुआ है. बाहर से आने वाले लगभग 55 यात्री मिले पॉजिटिव मिले है. तपस्विनी एक्सप्रेस एवं राउरकेला पैसेंजर के 55 यात्री संक्रमित पाए गए है. एंटीजन माध्यम से हुए टेस्ट में यात्रियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वही संक्रमित पाए जाने के बाद भी संक्रमितों को अस्पताल ले जाकर नियमित आईसोलेट की व्यवस्था नहीं हो पायी और सभी संक्रमित यात्री अपने गंतव्य स्थल की ओर बढ़े. राज्य में फिर बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए रिम्स के ट्रामा सेंटर में संक्रमितों के भर्ती करने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. राज्य में दोबारा बढ़ते संक्रमण को लेकर रिम्स प्रबंधन अलर्ट हो गया है. एक और मामले में कोलकाता से आकर रांची में रह रहे व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि की गयी है. मरीज़ के HR CT जांच में पाया गया फेफड़े में संक्रमण पाया गया था. अब उन्हें जिला प्रशासन के द्वारा रिम्स लाया जाएगा. राजधानी रांची में संक्रमित की एक्टिव संख्या अब 98 हो चुकी है. शुक्रवार को रांची में कोरोना के 26 लोगों के संक्रमित पाए जाने से कोरोना के बढ़ने का द्र बढ़ गया था. और अब राजधानी रांची कोरोना मामलों में 100 छूने की कगार पर है.
इसे भी पढ़े...UGC NET Exam: NTA ने जारी की परीक्षा की नई तिथि, इस दिन से शुरू होंगी परीक्षाएं