संजीत सिन्हा/न्यूज 11 डेस्क
गिरिडीह/डेस्क: भाजपा द्वारा पूरे राज्य में एक सप्ताह के अंदर प्रारंभ होने वाले अनुमंडल स्तरीय परिवर्तन यात्रा की तैयारी को लेकर तिसरी के धर्मशाला में गुरुवार को भाजपा प्रखंड कमिटी की बैठक की गई. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व आईजी सह भाजपा के वरिष्ठ नेता लक्ष्मण सिंह,धनवार विधान सभा प्रभारी प्रकाश सेठ और जिला संगठन मंत्री मनोज यादव मुख्य रूप से उपस्थित थें. बैठक की अध्यक्षता तिसरी मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा ने की वहीं संचालन चंदौरी मंडल अध्यक्ष सुनील साव ने किया. इस दौरान बैठक में मुख्य रूप से भाजपा द्वारा अनुमंडल स्तरीय परिवर्तन सह रैली निकाले जाने की पूरे जोर शोर से तैयारी के करने के बाबत पूरे विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को हेमंत सोरेन सरकार की नाकामियों को क्षेत्र के लोगों को बताने का टास्क दिया गया है.
इसके अलावे पंचायत प्रमुख का चयन किया गया. पंचायत प्रमुख अपने पंचायत के सभी बूथ कमितियों का सत्यापन और पुनरीक्षण का काम करेंगे. पूर्व आईजी सह भाजपा नेता लक्ष्मण सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा द्वारा आहूत परिवर्तन यात्रा चला कर हेमंत सोरेन की सरकार को पूरे राज्य से खदेड़ने का काम किया जाएगा. सूबे की मौजूदा हेमंत सोरेन की सरकार से लोग काफी क्षुब्ध हैं. इस सरकार ने पांच सालों तक लोगों को सिर्फ ठगने का ही काम किया है. खास कर हेमंत सरकार युवाओं को सब्जबाग दिखाकर ठगने का काम किया है. 5 सालों में इस सरकार ने एक भी वेकेंसी नही निकाला है. युवा डिगरी लेकर दर बदर भटकने को मजबूर है. नौकरी नही मिलने के कारण बेरोजगारों की स्थिति काफी दयनीय हो गई है.
उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन आदिवासियों का घोर विरोधी है. जिसकी बानगी हाल के दिनों में देखने को मिली है. उन्होंने कहा कि आदिवासी का बेटा चंपई सोरेन कम दिनों में ही राज्य को पटरी पर लाने का प्रयास किया था. जो हेमंत सोरेन को बर्दाश्त नही हुआ और जेल से निकलते ही हेमंत सोरेन ने मुख्य मंत्री की कुर्सी से चंपई सोरेन को हटाने का काम किया. झामुमो परिवारवाद में सिमट कर रह गई है. आगामी विधान सभा चुनाव में पूरे राज्य में भाजपा का परचम लहराएगा.
प्रकाश सेठ ने कहा कि हेमंत सरकार खुद लकवाग्रस्त हो गई. यह सरकार मंइयां योजना लाकर चुनावी वैतरणी पार करना चाह रही है. जो कदापि संभव नहीं है. पांच सालों में तो यह सरकार ने कोई भी विकास काम नही किया है. इस सरकार में सिर्फ भ्रटाचार का ही विकास हुआ है. उदय साव,आंप्रकाश वर्मा, प्रचारक आंप्रकाश कुमार,माला सिन्हा,गोपी रविदास,किशुन यादव,लक्ष्मण मोदी,मोहन बरनवाल,रवींद्र पंडित,संतोष सिंह,कपिल यादव, रामचन्द्र यादव,प्रेम अग्रवाल,विकास गुप्ता,पंकज साह,प्रकाश पासवान,विकास मंडल,अनासियस हेंब्रम,विनोद पांडेय, केडी यादव,अनिल शर्मा,विजय यादव,दिनेश विश्वकर्मा,योगेंद्र विश्वकर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थें.