न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार को कोर्ट ने बड़ी राहत दी है. दरअसल, मामले में कोर्ट ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बेटी हेमा यादव और आरजेडी सांसद मीसा भारती को मामले में सुनवाई की अगली तिथि तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी है. कोर्ट ने एक लाख के बेल बॉन्ड पर सभी को अंतरिम जमानत दी है. वहीं इस मामले में अब अगली सुनवाई 28 फरवरी 2024 को होगी.
बता दें, नौकरी के बदले जमीन घोटला मामले में आज यानी शुक्रवार (9 फरवरी) की सुबह राबड़ी देवी, अपनी बेटियां हेमा यादव और मीसा भारती के साथ दिल्ली की राउन एवेन्यू कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे थे. मामले में सभी आज कोर्ट में पेश हुए. इस दौरान कोर्ट ने सुनवाई करते हुए ईडी से चार्जशीट पर जवाब मांगा साथ ही राबड़ी देवी, हेमा यादव और मीसा भारती को सुनवाई की अगली तिथि तक के लिए अंतरिम जमानत दी.