झारखंडPosted at: अप्रैल 23, 2025 नाबालिग से दुष्कर्म करने का आरोपी मो तल्हा को बेल देने से कोर्ट का इनकार, जमानत याचिका खारिज
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: नाबालिग से दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी मो. तल्हा को जमानत देने से कोर्ट ने इनकार कर दिया है. अपर न्याययुक्त की कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी है. बता दें कि मामला घर छोड़ने के बहाने नाबालिग से दुष्कर्म करने का है. प्राथमिकी के अनुसार 28 फरवरी 2025 को रात 12 बजे बार से पार्टी मनाकर पीड़िता अपने दोस्तों के साथ लौट रही थी. पीड़िता और आरोपी के अलावा आदित्य राज एक स्कूटी में सवार थे. लालपुर के पास दुर्घटना हो गई, जिसमे आदित्य राज घायल हो गए थे. आदित्य को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद आरोपी तल्हा ने पीड़िता को घर छोड़ने का बहाना बनाकर होटल में ले गया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. मामले में 2 मार्च 2025 से तल्हा जेल में बंद है.