न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में एक बार फिर से मौसम बदल गया है. और अब गर्मी ने पूरे राज्य को अपनी चपेट में ले लिया है. राजधानी रांची सहित अन्य जिलों में भीषण गर्मी के साथ हीट वेव का अलर्ट जारी कर दिया गया है. गर्मी के तेवर तीखे होते जा रहे हैं. पूरे प्रदेश में मौसम गर्म और शुष्क बना हुआ है. राज्य के कुछ जिलों में अधिकतम तापमान 40 के पार पहुंच गया है. वहीं कई जिलों में हीट वेव की चेतावनी जारी कर दी गई है. और अगले 2 दिनों में अधिकतम तापमान बढ़ने की संभावना हैं, जिससे राज्यवासियों को तपती गर्मी से परेशान होना पड़ेगा. जिसका सीधा असर जन-जीवन पर पड़ सकता हैं.
आज की मौसम की बात करें तो राजधानी रांची में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं, आज 24 अप्रैल को झारखंड के दक्षिणी हिस्सों जैसे पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और सिमडेगा जिले में कहीं-कहीं उष्ण लहर की स्थिति देखी जा सकती हैं. इन तीनों जिलों का उच्चतम तापमान 37.8 डिग्री सेंटीग्रेड से 42.6 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच है.
मौसम विभाग के रांची केंद्र ने बताया कि उच्च दबाव का क्षेत्र और शुष्क पश्चिमी हवाओं के कारण राज्य में तापमान में तेजी से वृद्धि हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, सूबे में तापमान 40 डिग्री को पार कर गया है, वहीं, विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान में और वृद्धि की आशंका जताई है. 25 और 26 अप्रैल को हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया हैं.
कब बारिश के आसार?
झारखंड में एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता हैं. इसके साथ ही आंधी-तूफान और बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने झारखंड के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. 27 से रांची, जमशेदपुर और अन्य क्षेत्रों में आंधी-तूफान आ सकता है. हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.