न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाकपा माले ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है. इस संकल्प पत्र में 5 बिंदु अंकित है. इसमें मुख्य मुद्दा झारखंडी हितों पर हो रहे हमले का जवाब देना है.झारखंड को कॉर्पोरेट का कौर नहीं बनाने देने का मुद्दा.स्थानीय और रोजगार झारखंडियों का मूल अधिकार है. शिक्षा, स्वास्थ्य और खेलकूद में बजट राशि बढ़ाने के साथ स्कीम वर्कर को नियमित करने का मुद्दा और जल जंगल जमीन और पर्यावरण की रक्षा करने की मांग को लेकर जनता के बीच भाकपा माले जाएगी.
आपको बता दे कि भाकपा माले 4 सीट पर चुनाव लड़ रही है. इसमें राजधनवार,बगोदर,सिंदरी और निरसा सीट शामिल है. भाकपा माले राजधनवार सीट छोड़कर सभी सीट पर गठबंधन के उम्मीदवारों का समर्थन करेगी. भाकपा माले गठबंधन के समर्थन में चुनावी अभियान चलाएगी.