न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अक्सर लोग नशे की हालत में कुछ भी कहते है और कुछ भी करते हैं. नशे के बाद लोगों को कुछ याद भी नहीं रहता है पर क्या हो जब नशे की हालत में इंसान सनकी हो जाए.
आइए जानते है पूरा मामला
दरअसल, ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक यात्री नशे की हालत में लड़खड़ाते हुए एक एयर होस्टेस के पास गया और उसके साथ बदसलूकी करने लगा. इतना ही नहीं उसने एयर होस्टेस को गाली दी और दांत कांटने की धमकी भी दी. बीच-बचाव करने आए कैप्टन को आरोपी ने दांत काटने की कोशिश की. इसके अलावा क्रू मेंबर को उसने दांत काट लिया और लात भी मारी. इस घटना की पूरी जानकारी मैनचेस्टर में रॉयल मैजिस्ट्रेट कोर्ट में सुनवाई के दौरान सामने आई हैं.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी को जब सीट बेल्ट लगाने के लिए कहा गया तब वह गुस्से में आ गया, जिसके बाद वह बदतमीजी करने लगा. मामले को हाथ से बाहर निकलता देख कैप्टन ने गेट से विमान वापिस घुमा दिया और उसे नीचे उतारने का फैसला लिया. जब पुलिस विमान में चढ़ी तो यात्रियों ने उनका स्वागत तालियों से किया. उसके बाद विमान के पीछे बैठा आरोपी लड़खड़ाने लगा. उसके आक्रामक व्यवहार को देखते हुए अधिकारियों ने उसे रोकने का फैसला लिया. एक अधिकारी ने उसकी गर्दन और दूसरे ने पीछे से उसके हाथ पकड़ लिए. ऐसे में आपातकालीन कर्मियों पर मामला करने के कारण उसे दो साल की सजा हुई. साथ ही उसे एयरलाइन ने जीवनभर उड़ान भरने पर रोक लगा दिया.