न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: क्या कोई जानवर लंबे समय तक तकलीफ दी गई बात को याद रखता है ? ऐसी बात सुनने के बाद आपको नागिन की याद आती होगी. पर इसका उत्तर नागिन होना गलत है. हाल ही में हुए एक शोध में एक चौकाने वाला परिणाम सामने आया है. इस सवाल का सही जवाब है कौआ. जी हाँ, अगर आपने किसी कौए को तकलीफ दी है तो वह, 5-10 साल नहीं, बल्कि 17 साल तक आपको याद रखेगा.
दुनिया के सबसे बुद्धिमान जीवों में गिने जाने वाले कौवों के अंदर बदले की भावना होती है. वह 17 साल तक बदले की भावना को अपने जेहन में रखते हैं. कौवों के अंदर याद रखने की अद्भुत काबिलियत होती है. कौवे अपनी अविश्वसनीय बुद्धिमानी से न केवल खतरों को पहचानने और द्वेष रखने तक ही सीमित नहीं होते हैं, बल्कि उनके अंदर औजार बनाने और यहाँ तक कि गिनने की प्रतिभा होती है.