न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है, जहां शादी के चार साल बाद ग्वालियर की एक महिला को यह पता चला कि उसका पति किन्नर है. यह चौंकाने वाला राज़ उस समय खुला जब महिला ने अपने पति को बाजार में किन्नरों के समूह के साथ पैसे मांगते हुए देखा. और इस घटना ने न सिर्फ उसके विश्वास को तोड़ा, बल्कि उसकी जिंदगी को भी एक नए मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया.
क्या है पूरा मामला?
यह कहानी 2020 से शुरू होती है जब महिला ने धूमधाम से शादी करके अपने ससुराल कदम रखा था. शादी के बाद पति ने उससे शारीरिक संबंध बनाने से इनकार कर दिया और कहा कि वह किसी बीमारी का इलाज करा रहा है. यह सिलसिला चार साल तक चलता रहा. लेकिन एक दिन, जब महिला बाजार में गई, तो वह देखती है कि उसका पति महिलाओं के कपड़े पहने हुए, किन्नरों के साथ दुकानों और मकानों में पैसे मांगते हुए खड़ा है. यह दृश्य महिला के लिए किसी सदमे से कम नहीं था.
पति ने क्या कहा?
जब उसने पति से इस बारे में पूछा, तो उसने सफाई दी कि वह किसी 'इवेंट' का हिस्सा है और इस काम को सिर्फ इवेंट के लिए कर रहा है. महिला ने यह घटना ससुराल वालों को बताई, लेकिन उनका व्यवहार और भी अजीब हो गया. ससुराल वालों ने न सिर्फ इस मामले में महिला को नजरअंदाज किया, बल्कि उसे घर में ही मानसिक और शारीरिक शोषण का शिकार भी बनाया. महिला ने आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने उसे दहेज के लिए परेशान किया, और यहां तक कि उसे भूखा रखने की भी सजा दी. एक बार जब उसने विरोध किया, तो ससुराल वालों ने उसकी मारपीट की और बीमार होने पर उसे उसके माता-पिता के घर भेज दिया.
महिला ने पुलिस से की शिकायत
काफी समय तक सहने के बाद, महिला ने अब पुलिस का रुख किया. उसने शिकायत में यह भी कहा कि उसका पति किन्नर है और किन्नरों के साथ घर-घर जाकर पैसे मांगता है. महिला ने आरोप लगाया कि ससुराल वाले उसके साथ दुर्व्यवहार करते थे और उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे.ग्वालियर महिला थाना प्रभारी दीप्ति तोमर ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, और महिला ने साफ तौर पर बताया कि वह अब अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती.