न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः आज के दौर में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल प्रासंगिक है. कई बैंक व क्रेडिट कार्ड कंपनी ने मई 2024 में क्रेडिट कार्ड से संबंधित नियमों में बदलाव किया है. अगर आप भी क्रेडिट कार्ड के ग्राहक हैं तो आपको इन बदलाव के बारे में पता होना चाहिए. साथ ही बैंक या क्रेडिट कार्ड कंपनी द्वारा निर्धारित लेटेस्ट फी और गाइडलाइंस का पालन करना सुनिश्चित करना चाहिए. कुछ बैंक व कंपनी ने क्रेडिट कार्ड से संबंधित फी, चार्ज और नियमों में बदलाव किया है. आइए जानते हैं किन कंपनी ने क्या-क्या बदलाव किए हैं.
स्विगी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड (Swiggy HDFC Bank Credit Card)
अगर आपके पास भी Swiggy HDFC Bank Credit Card है, तो आपके लिए खुशखबरी है. कंपनी ने क्रेडिट कार्ड के कैशबैक स्ट्रक्चर को संशोधित किया है. यह बदलाव 21 जून, 2024 से प्रभाव में आएगा. इसके मुताबिक अगर आपको किसी भी तरह का कैशबैक मिलता है तो वह स्विगी मनी (Swiggy Money) के बजाय क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट में दिखाई देगा. इससे कैशबैक अगले महीने के स्टेटमेंट बैलेंस को कम कर देगा और आपके बिल में कमी आएगी.
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank)
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक अब यूटिलिटी बिलों के लिए क्रेडिट कार्ड से पेमेंट की कुल राशि 20,000 रुपये से अधिक होने पर1 फीसदी प्लस जीएसटी अलग से लगाएगा. इसके अनुसार एक स्टेटमेंट साइकिल के भीतर आपके यूटिलिटी बिल ट्रांजैक्शन (गैस, बिजली और इंटरनेट) 20,000 रुपये या उससे कम है, तो उसपर किसी भी प्रकार का कोई सरचार्ज नहीं लगेगा. हालांकि IDBI फर्स्ट प्राइवेट क्रेडिट कार्ड, एलआईसी क्लासिक क्रेडिट कार्ड और एलआईसी सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड पर यूटिलिटी सरचार्ज नहीं लगेंगे.
यस बैंक (Yes Bank)
यस बैंक ने Private क्रेडिट कार्ड को छोड़कर, सभी क्रेडिट कार्डों से संबंधित नियमों को संशोधित किया है. यह बदलाव बैंक के केवल कुछ क्रेडिट कार्ड प्रकारों पर फ्यूल फी कैटेगरी को प्रभावित करेंगे. यह बदलाव वार्षिक और ज्वाइनिंग फीस की छूट के लिए एक्सपेंडिचर लेवल की गणना से जुड़े हैं. वहीं यूटिलिटी ट्रांजैक्शन के लिए एक्सट्रा फी की शर्तों में भी बदलाव किया गया है.
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOBCARD One)
बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने BOBCARD One ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड पर ब्याज दर व लेट पेमेंट फीस में बढ़ोतरी कर दी है. यह दरें 26 जून 2024 से प्रभाव में आ जाएंगे.