Saturday, Dec 28 2024 | Time 05:48 Hrs(IST)
बिजनेस


मई-जून में बदल जाएंगे कई बैंकों के Credit Card के नियम, जानिए क्या हुआ बदलाव

मई-जून में बदल जाएंगे कई बैंकों के Credit Card के नियम, जानिए क्या हुआ बदलाव

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्कः आज के दौर में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल प्रासंगिक है. कई बैंक व क्रेडिट कार्ड कंपनी ने मई 2024 में क्रेडिट कार्ड से संबंधित नियमों में बदलाव किया है. अगर आप भी क्रेडिट कार्ड के ग्राहक हैं तो आपको इन बदलाव के बारे में पता होना चाहिए. साथ ही बैंक या क्रेडिट कार्ड कंपनी द्वारा निर्धारित लेटेस्ट फी और गाइडलाइंस का पालन करना सुनिश्चित करना चाहिए. कुछ बैंक व कंपनी ने क्रेडिट कार्ड से संबंधित फी, चार्ज और नियमों में बदलाव किया है. आइए जानते हैं किन कंपनी ने क्या-क्या बदलाव किए हैं. 

 

स्विगी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड (Swiggy HDFC Bank Credit Card)

 

अगर आपके पास भी Swiggy HDFC Bank Credit Card है, तो आपके लिए खुशखबरी है. कंपनी ने क्रेडिट कार्ड के कैशबैक स्ट्रक्चर को संशोधित किया है. यह बदलाव 21 जून, 2024 से प्रभाव में आएगा. इसके मुताबिक अगर आपको किसी भी तरह का कैशबैक मिलता है तो वह स्विगी मनी (Swiggy Money) के बजाय क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट में दिखाई देगा. इससे कैशबैक अगले महीने के स्टेटमेंट बैलेंस को कम कर देगा और आपके बिल में कमी आएगी. 

 

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank)

 

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक अब यूटिलिटी बिलों के लिए क्रेडिट कार्ड से पेमेंट की कुल राशि 20,000 रुपये से अधिक होने पर1 फीसदी प्लस जीएसटी अलग से लगाएगा. इसके अनुसार एक स्टेटमेंट साइकिल के भीतर आपके यूटिलिटी बिल ट्रांजैक्शन (गैस, बिजली और इंटरनेट) 20,000 रुपये या उससे कम है, तो उसपर किसी भी प्रकार का कोई सरचार्ज नहीं लगेगा. हालांकि IDBI फर्स्ट प्राइवेट क्रेडिट कार्ड, एलआईसी क्लासिक क्रेडिट कार्ड और एलआईसी सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड पर यूटिलिटी सरचार्ज नहीं लगेंगे.

 


यस बैंक (Yes Bank)

 

यस बैंक ने Private क्रेडिट कार्ड को छोड़कर, सभी क्रेडिट कार्डों से संबंधित नियमों को संशोधित किया है. यह बदलाव बैंक के केवल कुछ क्रेडिट कार्ड प्रकारों पर फ्यूल फी कैटेगरी को प्रभावित करेंगे. यह बदलाव वार्षिक और ज्वाइनिंग फीस की छूट के लिए एक्सपेंडिचर लेवल की गणना से जुड़े हैं. वहीं यूटिलिटी ट्रांजैक्शन के लिए एक्सट्रा फी की शर्तों में भी बदलाव किया गया है.


 

बैंक ऑफ बड़ौदा (BOBCARD One)

 

बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने BOBCARD One ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड पर ब्याज दर व लेट पेमेंट फीस में बढ़ोतरी कर दी है. यह दरें 26 जून 2024 से प्रभाव में आ जाएंगे. 

 


 

 
अधिक खबरें
मीडिया विज़िबिलिटी रैंकिंग में भारत की नंबर वन कंपनी बनी रिलायंस इंडस्ट्रीज़
नवम्बर 30, 2024 | 30 Nov 2024 | 9:06 PM

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ राजस्व, मुनाफ़े, मार्केट वैल्यू और सोशल इंपैक्ट के मामले में तो आगे है ही, विज़िकी के 2024 में विज़िबिलिटी इंडेक्स में भी ये भारत की सबसे अग्रणी कंपनी है.

Top Taxpayers in India: सबसे ज्यादा टैक्स देते हैं ये सिलेब्रिटी, देखिए Top 5 की लिस्ट
नवम्बर 29, 2024 | 29 Nov 2024 | 9:31 AM

शाहरुख खान ने बॉलीवुड में अपनी बादशाहत बरकरार रखी है. साथ ही कमाई के मामले में भी वह अव्वल नंबर पर हैं. बात टैक्स चुकाने की हो, तो भी शाहरुख खान टॉप पर हैं. आइए जानते हैं देश में टैक्स भरने वाले पांच टॉप सेलिब्रिटी.

Rule Change: 1 दिसंबर से लागू होंगे ये 5 महत्वपूर्ण बदलाव, हर घर और जेब पर पड़ेगा इसका असर!
नवम्बर 29, 2024 | 29 Nov 2024 | 6:08 PM

वंबर खत्म होने वाला है, और दिसंबर का महीना अपने साथ कई बड़े बदलाव लेकर आ रहा है. ये परिवर्तन खासकर वित्तीय मामलों में होंगे, जिनका असर हर घर और जेब पर साफ तौर पर दिखेगा. 1 दिसंबर 2024 से लागू होने वाले इन बदलावों में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में संशोधन, एसबीआई के क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव, और अन्य वित्तीय सुधार शामिल हैं.

महंगाई की मार झेल रहा शराब, पर Vodka बना बेताज बादशाह, पीछे छूटी Whiskey की डिमांड
नवम्बर 03, 2024 | 03 Nov 2024 | 6:08 PM

क्या शराब की डिमांड में कमी आई है ? आप सोच रहे होंगे नहीं, क्योंकि सभी को लगता है कि शराब पीने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है. पर चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई से सितंबर) के आंकड़े कुछ और बयान कर रहे हैं. वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही की रिपोर्ट के अनुसार शराब की मांग में गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि, शराबियों के बीच सभी शराब में वोदका की मांग सबसे ज्यादा रही है.

अगर आपका भी है इस बैंक में अकाउंट, तो इन 2 दिनों तक काम नहीं करेगा UPI! जानें क्या है वजह
नवम्बर 02, 2024 | 02 Nov 2024 | 8:22 PM

आने वाले दो दिनों तक देश के सबसे बड़े बैंक का UPI सर्विस ठप्प रहेगी. अगर आपका भी देश के सबसे बड़े बैंक में अकाउंट है तो दो दिनों के दौरान UPI सर्विस काम नहीं करने वाली है. हालांकि, ये सर्विस कुछ ही समय के लिए बंद रहेगा, जिसके बाद पहले की तरह ही काम करेंगी. UPI के अलावा, बाकी सारी ऑनलाइन और ऑफलाइन सर्विसेज चालू रहेंगी. इस बात की जानकारी HDFC Bank ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दी है.