न्यूज़11 भारत
रांची डेस्क: आने वाले दो दिनों तक देश के सबसे बड़े बैंक का UPI सर्विस ठप्प रहेगी. अगर आपका भी देश के सबसे बड़े बैंक में अकाउंट है तो दो दिनों के दौरान UPI सर्विस काम नहीं करने वाली है. हालांकि, ये सर्विस कुछ ही समय के लिए बंद रहेगा, जिसके बाद पहले की तरह ही काम करेंगी. UPI के अलावा, बाकी सारी ऑनलाइन और ऑफलाइन सर्विसेज चालू रहेंगी. इस बात की जानकारी HDFC Bank ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दी है.
HDFC Bank ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 और 23 नवंबर को यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) सिस्टम रखरखाव के लिए अस्थायी रूप से उपलब्ध नहीं रहेंगी. HDFC की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार UPI सेवाएं 5 नवंबर को 2 घंटे और 23 नवंबर, 2024 को 3 घंटे के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगी. बैंक ने अपने आधिकारिक स्टेटमेंट में कहा कि बैंकिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक सिस्टम का रखरखाव किया जा रहा है.