न्यूज 11 भारत
रांची: प्रदेश की राजधानी रांची में अपराध का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है. आए दिन शहर में गोलीबारी और लूट की घटनाएं हो रही है. अपराधी बेलगाम हो गए है. दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. 30 मई को शहर के सबसे व्यस्ततम इलाके में अपराधियों ने जमीन के बड़े कारोबारी कमल भूषण की गोली मार कर हत्या कर दी. अपराध के बढ़ते ग्राफ से राजधानी की पुलिस परेशान है. स्थिति यह है कि अपराधी जब चाहे और जहां चाहे आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. अवैध हथियारों के बल पर राजधानी रांची में हर दूसरे और तीसरे दिन गोलीबारी की घटना सामने आ रही है. बढ़ते अपराध को देखे हुए पुलिस मुख्यालय गंभीर है. इसके बाद भी अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. रांची पुलिस लगातार अपराधियों को गिरफ्तार भी कर रही है. लेकिन इसके बावजूद वारदात नहीं रुक रहे हैं. रोजाना नए वारदात रांची पुलिस के लिए चुनौती साबित हो रहे हैं. पुलिस एक कांड का खुलासा करती नहीं है, तब तक दूसरी आपराधिक घटनाएं हो जा रही हैं.
राजधानी रांची में जनवरी से अबतक हुए आपराधिक घटनाएं
23 मई : रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र स्थित रातू रोड में रविवार की रात फायरिंग की घटना के बाद पुलिस ने कुख्यात संदीप थापा समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार किया.
18 मई : रांची के देवी मंडप रोड स्थित आदर्श ज्वेलर्स के संचालक उदय कुमार बर्मन से बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर नगदी समेत 4.70 लाख रुपए के जेवरात लूट लिये.
4 मई : रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र के हिनू न्यू सचिवालय कॉलोनी में दुल्हन के घर के दरवाजे फायरिंग. गोली लगने से दूल्हे के एक दोस्त की मौत.
04 अप्रैल: बेड़ो सब्जी बाजार में जमीन कारोबारी सह समाजसेवी बल्कु बड़ाईक पर फायरिंग, अपराधी गिरफ्तार
27 मार्च : रांची के बरियातू थाना क्षेत्र के चिरौंदी में फल बेचने वाली एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
27 मार्च : नोएडा के एक प्रॉपर्टी डीलर पर चुटिया इलाके में रात में फायरिंग.
2 मार्च : रांची के लोअर बाजार इलाके में एक युवक को गोली मार दी गई.
20 मार्च : रांची के लोअर बाजार इलाके में एक युवक को गोली मार दी गई.
20 मार्च : रांची के हिंदपीड़ी इलो में नसीम नामक युवक को गोली मार दी गई.
20 मार्च : अपराधियों से आपस में चली गोली, एक अपराधी को गोली लगी.
19 मार्च : रांची के पंडरा इलाके में एक नबालिक लड़की की चालू से गोद कर हत्या.
18 मार्च : रांची के सबसे सुरक्षित माने वाले अशोकनगर में अपराधियों ने एक घर में घुसकर स्टेट बैंक के पूर्व डीजीएम की पत्नी की हत्या कर दी गई.
18 मार्च : तुपुदाना चौक के पास एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
14 मार्च : रांची से तुपुदाना में एक महिला की हत्या कर दी गई.
13 मार्च : रांची के गोंदा इलाके में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था.
10 मार्च : रांची के ओरमांझी इलाके में अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की.
5 मार्च : गोंदा थाना क्षेत्र के डुमरी पुल के पास मोबाइल लूटने का विरोध करने पर एक युवक को अपराधियों ने चालू से मार दिया.
1 मार्च : रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र में सरवर आलम नामक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई.
24 फरवरी : नामकुम सदाबहार चौक के समीप फायरिंग, जमीन कारोबारी घायल
20 फरवरी: मोरहाबादी में दंपती पर हुई फायरिंग, अपराधी फरार
12 फरवरी: कांके के प्रेम नगर में फायरिंग, जमीन कारोबारी पर हुआ हमला
07 फरवरी: जगन्नाथपुर के हेसाग में हुई ताबडफ़ोड़ फायरिंग
07 फरवरी : हटिया में चली गोली, तीन दिन बाद अपराधी गिरफ्त में
27 जनवरी: मोरहाबादी स्थित शिबू सोरेन आवास के समीप गोलीबारी, गैंगस्टर की मौत
19 जनवरी: रातू थाना क्षेत्र में चली गोली, एक व्यक्ति घायल
19 जनवरी: कांके के अरसंडे में हुई फायरिंग
16 जनवरी : सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के गौशनगर में हुई फायरिंग