न्यूज़11 भारत/प्रशांत शर्मा
हजारीबाग/डेस्क: इचाक थाना क्षेत्र के बोंगा गांव में चाकूबाजी की घटना घटने का मामला प्रकाश में आया है. घटना में उसी गांव के संजय प्रसाद मेहता 34 वर्ष पिता दिनेश मेहता घायल हो गया. घटना मध्य रात्रि की है. घटना में संजय को पीठ में चाकू लगी है. जिसका इलाज रांची के किसी प्राइवेट अस्पताल में किया जा रहा है. घटना की भनक तक पुलिस को नहीं है. जिससे लोग आश्चर्य चकित है.
ग्रामीण सूत्रों से मली जानकारी के मुताबिक, बोगा के बंद मंडी जुआ रहा था. जहां संजय प्लेयर था. अपराधियों को पता चला गया होगा, कि संजय ने जुआ में मोटी रकम जीता है. आधी रात को संजय जुआ अड्डा से सिवाने नदी किनारे स्थित नया घर की ओर अकेले निकल रहा था. जुआ अड्डा से करीब आधा किलो मीटर की दूरी पर पहुंचते ही पहले से घात लगाए बदमाशों ने ताबड़तोड़ संजय पर चाकू से हमला कर दिया. जिसमें संजय को पीठ में एक चाकू लगाने के बाद वह गिर गया. जिसके बाद बदमाशों ने उसके पॉकेट से जुआ में जीते गए रुपए लेकर भाग निकले.
55 हजार रुपए बदमाशों के हाथ लगे है. घायल संजय का इलाज रांची के निजी क्लीनिक में चल रहा है. जिसकी भनक पुलिस को नहीं है. आए दिन घट रही चाकू बाजी की घटना ने लोगों को नींद उड़ा दी है. पुलिस की कार्यशैली पर भी उंगली उठने लगी है. बोंगा पंचायत के मुखिया उमेश प्रसाद मेहता ने आधी रात को हुई चाकू बाजी की घटना के बारे में कहा कि, घटना का जिम्मेवार पुलिस है. बोंगा के बंद क्रेशर मंडी में विगत तीन माह से जुआ चल रहा है. जहां दूसरे प्रखंडों से जुआरी पहुंचते हैं. पुलिस को सूचना के बाद भी उचित कार्रवाई नहीं होती जिस कारण जुआरियों, बदमाशों और शराबियों का मनोबल इधर उधर खोजने बढ़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि पुलिस ऐसे खेल पर लगे लेकिन कहीं अंकुश नहीं लगाएगी तो स्थिति भाव हो जाएगा.