Sunday, Jan 5 2025 | Time 06:54 Hrs(IST)
झारखंड


नववर्ष के जश्न पर पसरा मातम, हजारीबाग में कुएं में डूबने से पांच युवकों की मौत

नववर्ष के जश्न पर पसरा मातम, हजारीबाग में कुएं में डूबने से पांच युवकों की मौत

न्यूज़11 भारत


हजारीबग/डेस्क: चरही थाना क्षेत्र के सरबाहा गांव में बुधवार को कुएं में डूबने से पांच युवकों की मौत हो गयी है. मृतकों की पहचान सुंदर करमाली, विनय कुमार, पंकज करमाली, सूरज भुइयां और राहुल करमाली के रूप में हुई हैं. पांचों युवक एक ही गांव के थे. वहीं इस घटना के बाद नए साल के पहले दिन खुशियां मातम में तब्दील गयीं.

 

बता दें कि एक जनवरी को सुंदर करमाली और उसकी पत्नी रूपा देवी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. बात इतनी बढ़ गई कि सुंदर करमाली ने अपनी पत्नी को कहा कि वह मोटरसाइकिल से कुएं में कूदने जा रहा है. और इसके कुछ देर के बाद वह अपनी बाइक से घर के आंगन के पास वाले कुएं में कूद गया. अपने पति को कुएं में कूदता देख पत्नी रूपा देवी चिल्लाने लगी. 

 

चिल्लाने के कुछ देर बाद उसी मोहल्ले के दो भाई विनय कुमार और पंकज करमाली मौके पर पहुंचे और उन्होंने सूदर करमाली को बचाने के लिए कुएं में छलांग लगा दी. इसके बाद सूरज भुइयां और राहुल करमाली भी युवक को बचाने के लिए कुएं में छलांग लगा दी. इस हादसे में पांचों युवक डूब गए और उनकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर चरही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और पांचों युवकों का शव बाहर निकाला गया. फिलहाल सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया गया है.

 


 

 
अधिक खबरें
असामाजिक तत्वों ने दुकान में जमकर की तोड़फोड़, पीड़ित ने लगाई इंसाफ की गुहार
जनवरी 04, 2025 | 04 Jan 2025 | 10:02 PM

देर शाम आसामाजिक तत्व किस्म के युवकों ने एक दुकान में लाठी डंडे से जमकर तोड़फोड़ किया है दुकान को पुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। दुकानदार के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है वहीं दुकानदार ने बेंगाबाद थाने में आवेदन कर प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है पूरा मामला बेंगाबाद थाना क्षेत्र के सोनबाद गाँव का है सोनबाद गांव निवासी वीरेंद्र मंडल ने बताया कि वह अपने गांव में इलेक्ट्रॉनिक दुकान चलाता है देर शाम दुकान में अपनी बेटा को रखकर किसी काम से बाजार गया था.

चंदवा के बंद पड़े अभिजीत प्लांट के सीएचपी कोल बेड एरिया में लगी भीषण आग
जनवरी 04, 2025 | 04 Jan 2025 | 9:51 PM

चंदवा के बना चकला स्थित बंद पड़े अभिजीत पावर प्लांट के सीएचपी कोल बेड एरिया में अचानक भीषण आग लग गई. आग लगी के बाद उठ रही धुंआ व आग की लपटों के उठता देख क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. हालांकि घण्टों आग की लपटे उठने के बावजूद न हीं प्लांट प्रबंधन और न हीं प्रशासन की ओर से आग पर काबू पाने की दिशा में कोई कदम उठाया गया, जिस कारण आग तेजी से बढ़ती चली जा रही थी.

राज्यसभा सांसद ने भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान की समीक्षा की, कार्यकर्ताओं को दिया निर्देश
जनवरी 04, 2025 | 04 Jan 2025 | 9:42 PM

संगठन पर्व के रूप में भारतीय जनता पार्टी ने सदस्यता अभियान को चला रही है। मनाया जा रहा है. इस अभियान के तहत राज्य में 60 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है.

पीएम जनमन योजना के तहत किये जा रहे कार्यों का उपायुक्त ने किया समीक्षा
जनवरी 04, 2025 | 04 Jan 2025 | 9:39 PM

रायकेला समाहरणालय सभागार मे जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत जिले के कुचाई,चांडील एवं नीमडीह प्रखण्ड अन्तर्गत (पीभीटीजी गांव) बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में चल कार्यो की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया.

खूंटी महिला थाना की पूर्व प्रभारी दुलारमनी टुड्डू ने सपरिवार किया कंबल वितरण, कहा- जरूरतमंद की सेवा करना ही लक्ष्य
जनवरी 04, 2025 | 04 Jan 2025 | 9:33 PM

खूंटी जिले में बढ़ती ठंड को देखते हुए गरीब व जरूरतमंद लोगों के बीच ठंड से राहत दिलाने के लिए खूंटी महिला थाना के पूर्व प्रभारी दुलारमनी टुड्डू ने सपरिवार खूंटी आकर कंबल वितरण किया. दुलारमनी टुड्डू ने खूंटी के दुकानों में काम करने वाली मजदूर तथा दादुल घाट आदि जगहों में जाकर जरूरतमंद वृद्धाओं के बीच कंबल वितरण किया.