न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सरायकेला जिले से एक दिल दहला देना वाली घटना सामने आई है, जहां मुख्य बाजार स्थित कल्पना स्टूडियो में सोमवार की सुबह कुछ अज्ञात अपराधियों ने स्टूडियो के मालिक दिलीप गोराई पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसके बाद उन्हें टीएमएच ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे.
थाना प्रभारी के मुताबिक, दिलीप गोराई सुबह अपने स्टूडियो गए थे. इसी दौरान बीके पर सवार अपराधियों ने स्टूडियो के अंदर घुस उन्हें गोली मार दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं.