क्राइमPosted at: नवम्बर 30, 2024 पलामू स्टोन माइंस में अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, सुजीत सिन्हा गिरोह के पांच गुर्गे हथियार के साथ गिरफ्तार
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के चांदो में शनिवार की सुबह स्टोन माइंस में अपराधियों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. पुलिस ने फायरिंग कर भाग रहे अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ लिया है. गिरफ्तार पांच अपराधियों के पास से चार हथियार बरामद किये गए हैं. बता दें कि कुछ दिनों पहले स्टोन माइंस के बाहर फायरिंग कर भाग रहे अपराधियों ने रांची के ओरमांझी में भी फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था.
चैनपुर थाना क्षेत्र के चांदो में स्टोन माइंस पर फायरिंग करने वाले अपराधी बाइक पर सवार होकर आए और ताबड़तोड़ सात राउंड फायरिंग की और उसके बाद फरार हो रहे थे. इस दौरान चांदो पिकेट के पुलिस जवानों ने उनका पीछा किया और सभी को धर-दबोचा. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि पांच अपराधियों को पकड़ा गया है और इनके पास से चार हथियार बरामद किये गए हैं. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अपराधियों का संबंध सुजीत सिन्हा गिरोह से है. पुलिस फिलहाल उनसे पूछताछ कर रही है.