झारखंडPosted at: फरवरी 12, 2024 जमशेदपुर में अपराधियों ने दो युवक पर की अंधाधुंध फायरिंग, हालत गंभीर
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे है आये दिन अपराधी गोलीबारी, लूटपाट और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है. ताजा मामला जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र के दाई गुड्डू का है जहां अपराधियों ने दो युवकों पर अंधाधुंध फायरिंग की. इस घटना में दोनों युवक घायल हो गए है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि अपराधियों ने शंकर सिंह और अनिल साहू नाम के दो युवकों पर आठ राउंड अंधाधुंध फायरिंग की. जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है. घटना के बाद आनन-फानन में दोनों युवक को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां दोनों का इलाज किया जा रहा है.