देश-विदेशPosted at: दिसम्बर 01, 2024 टिकट बिक्री कर ताजमहल से हर साल होती है करोड़ों की कमाई, आंकड़े सुनकर हो जाएंगे हैरान
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: इस दुनिया में कुल 7 अजूबे है. इनमे से एक अजूबा ताजमहल भी है. ताजमहल को प्यार की निशानी कहा जाता है. ताजमहल को देखने के लिए लोग विदेशों से आते है. लेकिन क्या आपको पता है कि ताजमहल के टिकट से एक साल में करीब कितनी कमाई हो जाती होगी. टिकट बेचकर इसके कमाई को सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. आइए आपको इस बात की पूरी जानकारी देते है.
ताजमहल एएसआई को हर साल करोड़ों रूपए की कमाई कर के देता है. साल 2020-2021 से 2023-2024 तक ताजमहल के टिकट से करीब 91 करोड़ रूपए की कमाई हुई है. लेकिन बाईट तीन सालों में ताजमहल के संरक्षण में केवल 9.41 करोड़ रूपए खर्च किए गए है. ताजमहल इकलौता ऐसा स्मारक है जो केवल टिकट बिक्री से इतनी कमाई करता है. कोविद से पह्लाताजमहल के टिकट इकरी से कुल 34.27 करोड़ की कमाई हुई थी. कोविद के बाद यहां सैलानियों की संख्या लगभग दोगुनी हो गई. कुल कमाई का मात्र 10 प्रतिशत ही एएसआई का खर्च है. इस कारण से ताजमहल के संरचना में पौधे उगे हुए दीखते है. इसके अलावा सैलानियों की सुविधाओं पर भी ध्यान देना चाहिए. इसके लिए ताजमहल के संरखन में होने वाले वाले खर्च को बढ़ाने की जरूरत है.