न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: इन दिनों साइबर ठगी के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र स्थित तपोवन कॉलोनी से एक मामला सामने आया हैं. जहां छापेमारी के दौरान पुलिस ने 4 साइबर क्राइम अपराधियों का भंडाफोड़ किया हैं. इस कार्रवाई से बड़े पैमाने पर चल रहे साइबर ठगी का खुलासा हुआ हैं.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मामला धनबाद के तपोवन कॉलोनी का है, जहां पढ़ाई के नाम पर किराए के मकान पर साइबर अपराध चल रहा था. इस मामले की गुप्त सूचना पुलिस को मिली, जिसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मोबाइल नंबरों का ट्रेस शुरू कर दिया. जिसके आधार पर लोकेशन की पुष्टि हुई और पुलिस ने छापेमारी कर इन 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया.
पढ़ाई के नाम पर लिया था किराए का मकान
जानकारी के अनुसार, चारों आरोपी तकरीबन एक महीने पहले पढ़ाई और अन्य सामान्य काम से रहने का कारण बताकर इस मकान में आए थे. छापेमारी के दौरान पुलिस ने करीब 23 फोन, 1 लैपटॉप, कई बैंक खातें के डाक्यूमेंट्स, इंटरनेट राउटर और साथ ही एक बुलेट बाइक समेत अन्य चीजें बरामद की.
चारों अपराधियों के नाम
चारों अपराधियों की पहचान पंकज यादव (जमुई, बिहार), दीप नारायण यादव (बांका, बिहार), कृष्ण कुमार (तेतुलमारी, धनबाद) और नीतीश कुमार (बांका, बिहार) के रूप में हुई हैं. साइबर थाना अधिकारी अक्षय कुमार राम ने बताया है कि यह कर्रवाई साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए की गई एक बड़ी पहल हैं. आरोपियों से पूछताछ जारी हैं.