न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जामताड़ा साइबर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र के शिकरपोसनी गांव में छापेमारी की. इस दौरान साइबर ठगी करने वाले चार अपराधियों को धर दबोचा. उनके पास से 12 मोबाईल फोन और 25 फर्जी सिम कार्ड बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान शंकर मंडल, सूरज मंडल, उमेश मंडल और कृष्ण मंडल के रूप में हुई है.
मामले की जानकारी देते हुए साइबर डीएसपी अशोक राम ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी बिजली विभाग का अधिकारी बनकर लोगों को ठगने का काम करते थे. पहले अपराधी लोगों को फोन कर बिजली बिल जमा नहीं करने पर बिजली की लाइन काटने की बात कहते थे. साथ ही फर्जी मैसेज भेज कर लोगों को अपने झांसे में लेते थे. फिर व्हाट्सएप से स्क्रीन शेयरिंग कर लोगों को चूना लगाने का काम करते थे. पुलिस ने बताया कि साइबर अपराधियों ने एक महीने के अंदर 5 से 6 लाख रुपए की साइबर ठगी की घटना को अंजाम दिया है.