न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले से एक दिल देहला देने वाला मामला सामने आया हैं. 28 दिसंबर को एक 9 साल के मासूम हर्ष का शव एक बावड़ी में मिला और यह दुखद घटना उस दिन हुई, जब उसका जन्मदिन था. तीन दिन पहले 26 दिसंबर को अचानक लापता हुए हर्ष का शव बावड़ी में मिलने से उसके परिवार के लोग हैरान रह गए. यह खबर सुनते ही उसकी मां-बाप का कलेजा फट गया क्योंकि बेटे की मौत का दिन ही उसके लिए सबसे खास दिन था.
क्या है पूरा मामला?
मूंगाणा गांव निवासी सुशील जैन का 9 साल का बेटा हर्ष 26 दिसंबर की शाम को घर से लापता हो गया था. परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने हर्ष की खोज के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया लेकिन कहीं भी उसका पता नहीं चला. तीन दिन बाद 28 दिसंबर को एक डॉग स्क्वाड टीम के साथ पुलिस ने चित्तौडगढ़ से जांच शुरू की और तब जाकर रावला बावड़ी में हर्ष का शव मिला.
पुलिस ने शव को बाहर निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया उर जांच शुरू कर दी लेकिन अभी तक यह नहीं पता चला पाया है कि मासूम की मौत कैसे हुई. यह मामला गहरे रहस्य से घिरा हुआ है और पुलिस मामले के हर पहलू पर जांच कर रही हैं.