झारखंडPosted at: अक्तूबर 09, 2024 हजारीबाग में साइबर ठगों का कारनामा, अलग-अलग लोगों के खाते से उड़ाए 4 लाख 50 हजार
जिले में बढ़ती साइबर ठगी की घटनाएं पुलिस के लिए बन रही परेशानी का सबब, हर दिन कोई न कोई बन रहा है शिकार
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: जिले में इन दिनों साइबर ठगी की घटनाओं में बेतहासा बढ़ोतरी हो गई हैं. इस तरह के कई मामले को लेकर फरियादी हर दिन साइबर थाना आवेदन देने पहुंच रहे हैं. ताजा मामला हजारीबाग का है, जिसमें राजेश कुमार यादव के क्रेडिट कार्ड से दो किस्त में 20 हजार रुपए की अवैध निकासी की गई हैं. उन्होंने बताया कि उनका मोबाइल नंबर हैक कर लिया गया हैं. इसी कारण उनके मोबाइल में आ रहा मैसेज दूसरे मोबाइल में फॉरवर्ड हो जा रहा हैं. ठग ने उनके क्रेडिट कार्ड से पहले 9,999 रुपए और दोबारा फिर 9,999 रुपए की अवैध निकासी कर ली.
दूसरा मामला बड़कागांव प्रखंड के जुगार के रहने वाली स्नेहा कुमारी की हैं. नेहा कुमारी के मोबाइल पर एक कॉल आया. कॉलर ने बताया कि वह आंगनबाड़ी से बोल रहा है और उनके खाते में 9 हजार रुपए भेजा गया हैं. इसी को वैलिडेट करने के लिए उनके मोबाइल पर एक लिंक भेजा गया. लिंक पर क्लिक करते ही उनके खाते से 70 हजार रुपए की अवैध निकासी कर ली गई. विष्णुपुरी निवासी अशोक केसरी के खाते से साइबर ठग ने 3 लाख स 50 हजार रुपए उड़ा लिए. इस संबंध में भुक्तभोगी द्वारा दिए लिखित आवेदन के आधार पर साइबर थाना कांड संख्या 7/24 दर्ज किया गया हैं. बताया गया है कि अशोक केसरी का मोबाइल कहीं खो गया था. उसका मोबाइल साइबर ठग के पास पहुंच गया. जिसने मोबाइल को हैक कर यूपीआई के माध्यम से साढे तीन लाख रुपए की अवैध निकासी कर ली.