न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना डीप डिप्रेशन चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ (Cyclonic Storm Fengal) में तब्दील हो चुका है. इसके वजह से कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है. झारखंड में भी 'फेंगल' का असर दिखने लगा है. इसको लेकर मौसम विभाग ने अपडेट जारी किया है.
मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ पिछले 6 घंटों के दौरान 12 किमी प्रति घंटे की गति के साथ पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया है. फिलहाल तूफान चेन्नई से 140 किमी दक्षिण पूर्व, पुडुचेरी से लगभग 150 किमी पूर्व, नागप्पट्टिनम से 210 किमी उत्तर पूर्व व त्रिंकोमाली से 400 किमी उत्तर में स्थित है. 30 नवंबर की शाम के दौरान तूफान के 70 से 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ कराईकल और महाबलीपुरम के बीच उत्तर तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों को क्रॉस करने की संभावना है.
झारखंड में पड़ेगा आंशिक असर
चक्रवाती तूफान फेंगल के वजह से 30 नवंबर को तामिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों में भारी बारिश की प्रबल संभावना है. वहीं, झारखंड की बात करें तो यहां तूफान का आंशिक असर 4 दिसंबर तक देखने को मिलेगा. पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा, खूंटी आदि जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं, रांची सहित कई अन्य जिलों में हल्की बूंदाबांदी के कयास लगाए जा रहे हैं. फिलहाल झारखंड के न्यूनतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.