नमो नारायण मिश्र/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: गोपालगंज में शादी समारोह में खाना खाने जा रहे दो सगे भाइयों पर चाकू से हमला कर दिया गया. हमले में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे युवक का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा हैं. यह घटना कटेया थाना क्षेत्र के मुजहां गांव की हैं. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ हैं. सूचना मिलते ही पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुट गई हैं.
बता दें कि, मृतक की पहचान सिकंदर कुमार के रूप में की गई है जबकि घायल युवक धर्मेन्द्र कुमार बताया गया हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक सिकंदर अपने भाई धर्मेन्द्र के साथ गांव में आयोजित शादी समारोह में खाना खाने के लिए जा रहा था. इसी दौरान गांव के ही दूसरे समुदाय के लोगों ने रास्ते में रोककर उनपर चाकू से हमला कर दिया. जिसमें सिकंदर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि धर्मेन्द्र को गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. वहीं घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल हैं. पुलिस के वरीय अधिकारी पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने में जुट गई हैं.