सुमन्त सिंह/न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: बक्सर पुलिस ने विगत 15 अप्रैल को मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत पिसी कॉलेज स्थित ज्योति मैरेज हॉल में एक तिलक समारोह में हुई दो पक्षो के बीच खूनी झड़प मामले का उद्भेदन करते हुए छः लोगों को धर दबोचा है. जिसमें एक आरोपी विशाल श्रीवास्तव जिसपर 21 से भी ज्यादा संगीन मामले दर्ज है उसे पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका हैं और आज पांच आरोपियों को अलग अलग जगहों से गिरफ्तार कर उनके अंजाम तक पहुंचाने के कार्य पुलिस द्वारा शुरू किया जा चुका है.
इस पूरे मामले की जानकारी देने हेतू बक्सर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर बताया कि इस हिंसक झड़प की मुख्य वजह शराब ही थी. क्योंकि तिलक समारोह में तीन लोग अभय कुमार सिन्हा तथा सुभाष यादव और ददन यादव साथ मे बैठकर शराब पी रहे थे, और उसी दौरान आपस मे तू -तू , मैं - मैं से शुरुआत होकर मामला खूनी झड़प में तब्दील हो गया और गोलीबारी में अभय सिन्हा के पैर में गोली लगने से जख्मी हो गया था.जिसका इलाज निजी अस्पताल में कराया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए टीम गठित कर जांच शुरू कर दी गयी थी. जिसमें सीसीटीवी की मदद तथा तकनीकी अनुसंधान के जरिये मामले में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गयी है.
दरअसल सोंधिला निवासी अभय सिन्हा का शराब पीते वक्त सुभाष यादव और ददन यादव के साथ झगड़ा होने के बाद अभय सिन्हा ने हत्या करने की नीयत से अपने पांच साथियों को हथियारों से कैश होकर तिलक समारोह में बुलाया और आते के साथ ही सभी अंधाधुंध फायरिंग करने लगे, जिसमें अभय सिन्हा के साथियो द्वारा की जा रही फायरिंग से अभय सिन्हा खुद ही जख्मी हो गया. फिलहाल आरोपियों को दो पिस्टल तथा दो खाली मैगजीन के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं और इस मामले में संलिप्त और लोगो को भी पुलिस की पैनी निगाहे तलाश कर रही है ताकि सभी को उनके अंजाम तक पहुंचाया जा सके.