झारखंडPosted at: अगस्त 29, 2024 रांची के नयासराय में खुलेगा दामोदर वैली कार्पोरेसन का क्षेत्रीय कार्यालय, 400 लोगों को मिलेगा सीधा रोजगार
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के नयासराय में DVC का क्षेत्रीय कार्यालय खुलने वाला है. झारखंड सरकार ने दामोदर वैली कार्पोरेसन (DVC) को चार एकड़ ज़मीन अलौट कर दिया है. फिलहाल दामोदर वैली कार्पोरेसन (DVC) का मुख्यालय पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में स्थित है. DVC के अधिकारी जल्द नयासराय का दौरा करेंगे. क्षेत्रीय कार्यालय खुलने पर 400 से ज़्यादा लोगों को सीधा रोज़गार मिलेगा.