झारखंडPosted at: दिसम्बर 29, 2024 मनोहरपुर प्रखंड के पुरानापानी बरजो टोला में दंतेला हाथियों ने घर को किया ध्वस्त
राजकुमार/न्यूज़11 भारत
मनोहरपुर/डेस्क: मनोहरपुर प्रखंड के मनोहरपुर पुर्वी पंचायत के बरजो टोला में हाथियों ने घर को ध्वस्त किया. मौके पर पंचायत के मुखिया पूजा कुजूर पहुंचीं. मालूम हो की शनिवार की देर रात मनोहरपुर पुर्वी पंचायत के पुरनापानी बरजोटोला निवासी बिरसा कंडुलना के घर में शनिवार को देर रात दो दंतेला हाथी ने घर को ध्वस्त कर दिया हैं. घर में रखे पंखा, धान, मुर्गा, बर्तन, दरवाजा को ध्वस्त कर दिया हैं. वहीं घर मालिक बिरसा कंडुलना ने बताया कि हमलोग पुरा परिवार दूसरे घर में सोये थे, उसका भी दरवाजा हाथी ने तोड़ दिया. हमलोग डर के साये में रात गुजारने में मजबूर हो गए. रात में वन विभाग के टीम आई थी लेकिन घर तक नहीं पहुंची. वहीं पंचायत के मुखिया पूजा कुजूर ने सरकारी लाभ दिलाने की बात कही.